WTC Final 2021: Brett Lee believes New Zealand might have an advantage over India | Oneindia Sports

2021-06-04 48

Former Australian pacer Brett Lee believes New Zealand might have an advantage over India in the eagerly-awaited World Test Championship final in Southampton as the Black Caps are more accustomed to conditions favourable for swing bowling. India and New Zealand will fight it out from June 18 in the marquee clash for which the Indians landed in England on Thursday.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर तमाम चर्चाएं जारी है, भारतीय टीम ने पिछली बार जब न्यूजीलैंड का दौरा किया था तब भी उसका दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने सूपड़ा साफ कर दिया था, ऐसे में यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि दोनों टीमों की आमने-सामने हालिया परफॉर्मेंस के आधार पर कीवी टीम भारतीय टीम पर भारी नजर आती है, कई पूर्व खिलाड़ियों की तरह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड का भारत पर पलड़ा भारी रह सकता है।

#WTCFinal2021 #IndvsNZ #BrettLee